UP: अब इंटरनेट पर अश्लीलता खोजने वालो की बढ़ेगी मुश्किलें, आएगा अलर्ट मैसेज, सर्च करने वालों पर होगी कार्रवाई।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 


नई दिल्ली। अगर आपने इंटरनेट पर अश्लील साइट देखने के बाद गंदी हरकत की तो अब खैर नहीं होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की 1090 सेवा ने नई योजना तैयार की है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में इंटरनेट पर अश्लीलता देखने वालों पर अब 1090 की एक टीम नजर रखेगी। ऐसा करनेे वालों को सचेत किया जाएगा, यह सारी जानकारी पुलिस के पास दर्ज भी हो जाएगी. भविष्य में यदि उस इलाके में छेड़खानी या दुष्कर्म जैसी वारदात होती है, तो वही डेटा काम आएगा और अपराधी पकड़ लिया जाएगा।


एडीजी नीरा रावत ने बताया कि इंटरनेट के बढ़ते हुए प्रयोग को देखते हुए 1090 ने भी लोगों तक पहुंचने के लिए इसी माध्यम का प्रयोग किया. एडीजी के मुताबिक इंटरनेट के एनालिटिक्स को स्टडी करने के लिए oomuph नाम की एक कंपनी से रखा गया है। वो डेटा के माध्यम इंटरनेट क्या सर्च किया जा रहा है इस पर नजर रखेगी. अगर कोई व्यक्ति इंटरनेट पर अश्लीलता देखते है तो उसके संकेत एनालिटिक्स टीम को मिल जाएंगे।


टीम उसके बारे में 1090 टीम को बता देगी. 1090 की टीम उस व्यक्ति को ऐसी सामग्री से सचेत रहने के लिए जागरूकता के मेसेज भेजेगी। ऐसा करने से अपराध की शुरुआत पर ही रोक लगाई जा सकेगी. यदि फिर भी महिलाओं से छेड़छाड़ की तो 1090 कार्रवाई करेगा. नीरा रावत ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत सूबे के छह जिलों में यह व्यवस्था शुरू कराई गई थी, जिसमें काफी अच्छा रिस्पांस आया है।







रवि शर्मा की रिपोर्ट

आर एस न्यूज़ 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section