नई दिल्ली। जीवनमाला हॉस्पिटल न्यू रोहतक रोड में कोरोना की वैक्सीन लगाने की जारी है तैयारिया शनिवार 16 जनवरी से लगेगी वैक्सिन।
इसको लेकर जीवनमाला हॉस्पिटल के CEO डॉ. नरेश जसवाल से बात की उन्होंने बताया, सरकार द्वारा वैक्सिन लगाने की फूल तैयारियां कर ली गई है। और केन्द्र सरकार ने हम लोंगो को काफ़ी सुवलियत भी दी है। और वैक्सिन के रख रखाव के लिए स्टोर चमेलियन रोड पर बनाया गया है। जहा वैक्सिन को पूरी हिफाज़त से रखा जाएगा। दूसरी सबसे बड़ी बात जहा कोरोना वॉयरस महामारी को लेकर जहा पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ था। अब वैक्सिन आने के कारण लोंगो में काफ़ी खुशी देखने को मिल रही है।
और सरकार द्वारा प्रपोजल आया है। कि किसी से भी वैक्सिन का Charge कीमत नही लिया जाएगा। दिल्ली जैसे शहर में सरकारी या गैर सरकारी नगर निगम हॉस्पिटल जैसे:- जीवनमाला, B.L.K Kapoor, सर गंगा राम , NC जोशी, जैसे हस्पतालो को वैक्सिन लगाने की जिम्मेदारी सौपी गई है। वैक्सिन आने और उसके रखने की फूल तैयारियां की गई है। वैक्सिन लगाने के बाद अगर किसी को कई दिक्कत होती है, तो घबराने की कोई बात नाहक है। तत्काल इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध है। जिससे किसी को कोई परेशानी ना आए।
महेश शर्मा की रिपोर्ट
आर एस न्यूज़ दिल्ली