दिल्ली में जुलाई से पहले स्कूलों के खुलने की उम्मीद कम।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 


नई दिल्ली: कोरोना वैश्विक महामारी के तहत देश भर में मार्च 2020 से बंद हुए स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान अब तक खो नहीं गए हैं। और इतने समय बाद भी अब दिल्ली में स्कूल जुलाई से पहले खुलने की संभावना बेहद कम ही दिख रही है। इसलिए कहा जा रहा है, कि 2021-22 के एकेडमिक शेशन में नर्सरी में होने वाले एडीश रद किए जा रहे हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक साक्षात्कार में कहा, कि जुलाई से पहले दिल्ली में स्कुलों को खोलने की संभावना काफी कम ही है। 



















शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा, कि फरवरी तक हम लोगो को वैक्सिंग का टीका देना शुरू कर दे फिर भी स्कूलों को खोलने का फ़ैसला तत्काल नही लिया जा सकता है। सिसोदिया ने आगे कहा, कि हमे अभी इस दिशा में भी काम करने है कि टीचर्स और बच्चों को बिना जोखिम में डाले परीक्षा कैसे आयोजित की जाए। कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार अगले साल दो बैंच में एडमिशन प्रक्रिया करेंगी। नर्सरी एडमिशन दाखिले को रद करने और स्कूलों को जुलाई से पहले नही खोलने जैसे विकल्पो पर विचार किया जा रहा है इन प्रस्तावों को जल्द ही प्राइवेट स्कूलों में भेजा जाएगा। 















सरकार के इस प्रस्ताव के अनुसार अगले साल स्कूलों में एक कि जगह दो चरणों में दाखिले लिए जायँगे। इसमे पहले चरण में नर्सरी जबकि दूसरा चरण किंडा गार्डन में होगा। आगे बता दे कि पूरे देश की ही तरह लॉकडाउन के समय से ही राजधानी दिल्ली में मार्च से सभी स्कूल व कॉलेज बंद कर दिए गए थे। अनलॉक की प्रक्रिया के बाद पड़ोसी राज्यों ने स्कूलों को खोले का फैसला लिया है। लेकिन दिल्ली सरकार अभी बच्चों को लेकर रिस्क लेने से बचना चाहती है। 






रवि शर्मा
आर एस न्यूज दिल्ली




Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section