नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वर्गीय अटल बिहारी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सातवीं बार अटल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमे अलग अलग क्षेत्रों के दिग्गजों को समानित किया गया। संगीत की बात करे तो बांसुरी वादक अजय प्रसन्ना, मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा जैसे लोगो को सम्मानित किया गया।
अटल सम्मान समारोह के आयोजक भुवनेश सिंघल का कहना है, कि अटल बिहारी बाजपेई एक ऐसी जमीन से जुड़े व्यक्ति और प्रधानमंत्री भी थे, जो लोगों को एक अच्छी संस्कृति और संस्कार सिखाए और समय-समय पर कविताओं द्वारा लोगों को जगाने की भी कोशिश की आज उन्हीं के रास्ते पर चलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी आज देश का नाम ऊंचा कर रहे है आज देश का नाम सम्मान से लिया जा रहा है तो usree है ऐसे देश भक्त और देश के स्वर्गीय प्रधानमंत्री पर आज के इस कार्यक्रम को मैं अटल बिहारी वाजपेई जी के चरणों में समर्पित करता हूं और इसी तरह से हर साल हम लोग सम्मान समारोह अटल जी के नाम पर करते रहेंगे।
अटल सम्मान समारोह समिति के चेयरमैन रोशन कंसल का कहना है कि जिस देश में अटल जी जैसे कवि और देश के प्रधानमंत्री रहे हो उस देश में आज एक नई राह दिखाने वाला उन्हीं के आदर्शों पर चलने वाला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं और आज अपने इस भारत को विदेशों में जो सम्मान मिल रहा है पहले यह सम्मान हमारे देश को नहीं मिलता था अपशब्द भी कहते थे विदेशी लोग थे लेकिन अब हमारे भारत को भारत अनुमति महान जैसे कई बहुत सारे नामों से जाना जाता है तो कहीं न कहीं इसमें देश के स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और हमारे भविष्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हाथ है।
फिल्मी जगत की बात करे तो गजल गायिका पीनाज़ मसानी से लेकर आज के जाने माने गायक गायिकाओं और उभरते कलाकारों को मंच देनेवाले वी। एस के सूद जैसे लोगों को सम्मानित किया गया। में उन्होंने ऐसे व्यक्ति के नाम पर सम्मान पाना एक बहुत बड़ी बात बताई है।
इस सम्मान समारोह में आये मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने किसान
आंदोलन को लेकर कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा सरकार लगातार किसानों से बात कर रही है लेकिन छिछोरे है उनका क्या करे इनको किसने समझा।
इनका कहना है कल स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जीके जन्मदिवस पर जो आज हम इस आयोजन में हैे बड़ी खुसी है और किसान आंदोलन को लेकर कॉंग्रेस अध्ययनक्छ राहुल गांधी को छिछोरा की उपाधि दी और तंगी कसते हुए कहा की सरकार लगातार किसानों से कर रही है कुछ किसान मान भी लेकिन जो छछोरे होते हैं उनमें कौन समझायेगा।
संवाददाता महेश शर्मा
आर एस न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ