मनाई जाएगी स्वर्गीय रण बहादुर सिंह की पांचवी पुण्यतिथि।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 



स्थान- देव बक्स बलदेव स्मारक, महाविद्यालय हनुमानगंज सरूरपुर अयोध्या
तिथि-29 • 12 • 2020, दिन मंगलवार

 




मिल्कीपुर: अयोध्या जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र के थाना कुमारगंज अंतर्गत देव वक्स बलदेव स्पोर्ट्स इंटर कॉलेज / महाविद्यालय हनुमानगंज सरूरपुर अयोध्या के संस्थापक और पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय रणबीर सिंह की पांचवी पुण्यतिथि देव बक्स बलदेव स्मारक राजकीय महाविद्यालय हनुमानगंज सरदारपुर के अंतर्गत आती है। अनुशासन और उत्तम शिक्षा की बेमिसाल, इस विद्यालय ने माननीय संस्थापक महोदय के बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज में कीर्तिमान स्थापित किया है।









विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह और इंटर कॉलेज और महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती राधिका सिंह ने कहा कि को विभाजित -19 को ध्यान में रखते हुए यह पाँचवीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। बताते चलें कि विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बालक / बालिकाओं ने माननीय संस्थापक की पुण्यतिथि को मनाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी ।माननीय संस्थापक की पांचवी पुण्यतिथि 29:12: 2020 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी।





सर्वेश कुमार पांडेय

आर एस न्यूज़ अयोध्या

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*