नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली समूह दिल्ली, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के टीचर स्टाफ को 8 महीने से नहीं मिल रही तनख्वाह को लेकर आज मदद की गुहार को लेकर सरना से मिली।
गुरमीत सिंह शंटी महासचिव शिरोमणि अकाली दल दिल्ली का कहना है, कि आज जो हालात है कॉलेज के टीचरों के और बहुत से टीचरों के साथ में दूर व्यवहार तक रहा है। वह सिरसा जी को इस तरह नहीं करना चाहिए सबसे बड़ी कमी प्रबंधन की है। जो टीचर्स को पहले बोलता है, कि हम कॉलेज बंद करेंगे कॉलेज बंद भी नहीं करेंगे और इनको सैलरी भी नहीं।
टीचरो ने बताया कि हम इस कारण से परेशान हैं क्योंकि हम लोग कोट गए कोर्ट ने तनख्वाह के लिए आदेश भी कर दिए। उसके बावजूद हम लोगों को समय पर सैलरी नहीं दी जा रही है। 8 महीने हो गए इसमें सैलरी देने की जब बात आती है - पहले लिखित पढ़वाते हैं। हमे केस वापस लेने कीनिंग दी जाती है, केस बैक लो नहीं तो सैलरी नहीं करेंगे। जिसको लेकर के आज हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
अकाली दल के महासचिव शंटी का कहना बादल दल का हर नेता राजनीति चमकाने में लगा है। सिरसा को न तो शिक्षण संस्थान चलाने का अनुभव है, ना कोई क्षमता है। या फिर सिरसा इस मामले को निपटाये या अपने पद से इस्तीफा दे।
प्रमुख रिपोर्ट
आर एस न्यूज़ दिल्ली
देश की आवाज़
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ