त्यौहार मनाने के लिए जिंदा रहना जरूरी है- HC
नई दिल्ली: कोरोना को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली में छठ पूजा समारोह आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट का कहना है कि याचिकाकर्ता दिल्ली में कोरोना की स्थिति से अनभिज्ञ है। हाई कोर्ट ने कहा है, कि किसी भी धर्म के त्यौहार को मनाने के लिए आपको सबसे पहले जीवित रहना होगा।
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छठ को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने केजरीवाल सरकार से जवाब मांगा है तो आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा होने के कारण है। सार्वजनिक स्थानों पर छठ को लेकर भीड़ का हवाला देकर सरकार ने इसका जश्नही की है।
दिल्ली सरकार ने किसी भी सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा का आयोजन न करने का निर्देश दिया है, लेकिन छठ पूजा का आयोजन करवाने वाली समितियों ने दिल्ली सरकार के इस आदेश का विरोध किया है। वहीं बडी विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी केजरीवाल सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। अब हाई कोर्ट ने भी इजाजत देने से इनकार कर दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ