फोन पर बात करना नए साल से हो सकता है मंहगा, 20% महंगा।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 



फोन पर बात करना नए साल से हो सकता है मंहगा, 20% तक दामों में वृद्धि के आसार - सूत्र



मोबाइल धारकों के लिए बुरी खबर है। जनवरी 2021 से वोडाफोन, आइडिया अपने टैरिफ की कीमतों में 15-20 प्रति बढ़ाने की फिराक में है। अभी कंपनी को बहुत नुकसान हो रहा है, अब ऐसे में कंपनी अपने नुकसान को पूरा करने के लिए टैरिफ की कीमत बढ़ा सकती है।



भारतीयों एयरटेल भी इनसे पीछे नहीं रहना चाहता है। ऐयर होटल भी वोडाफोन-आइडिया की तरह टैरिफ का दाम तय कर सकता है। वोडाफोन और आइडिया इन दोनों की अपनी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस पर भी पैनी नजर रहेगी। और उसी के अनुसार बाकी कंपनियां भी टैरिफ के दामों में बदलाव करती हैं।




 2019 दिसंबर में कीमत बढ़े थे।

एक शख्स ने बताया कि अभी टेलीकॉम कंपनियां रेगुलेटर की तरफ से फ्लोर प्राइस फिक्स करने का इंतजार करेंगी। वैसे तो बात ये हो रही है, कि कंपनियां करीब 25 फीसदी तक टैरिफ के दामों में  बढ़ोतरी कर सकती हैं। लेकिन एक ही बार में इतनी बढ़ोतरी करना आसान नही है। इससे पहले देश की इन तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2019 में टैरिफ के दामों में बढ़ोतरी कर चुकी थीं। 2016 में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद ये पहली बार था। जब टेलीकॉम कंपनियों ने अपने दामों में बढ़ोतरी की थी। 




 कंपनियां कितना कमा रही है।

वोडाफोन-आइडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रविंदर टक्कर भी बोल चुके हैं, कि अभी जो दाम हैं वह टिकने वाले नहीं हैं। और दामों में बढ़ोतरी होगी।उनको अनुमान ये भी है कि बाकी कंपनियां भी दामों में बढ़ोतरी करेंगी।



टक्कर ने दूसरी तिमाही के परिणाम के बाद ही बोल दिया था कि डेटा के लिए फ्लोर प्राइस के फैसले का इंतजार नहीं किया जा सकता है। और टैरिफ के दामों में बढ़ोतरी होगी। टक्कर ने कहा कि बस ध्यान रखना होगा कि कीमतें बढ़ाने का समय सही हो, जल्द ही टैरिफ के दामों में बढ़ोतरी करेंगे।




अभी वोडाफोन अपने प्रति यूजर से 119 रुपए, तो एयरटेल अपने यूजर से 162 रुपए और रिलायंस जियो 145 रुपए प्रति यूजर के हिसाब से कमाई कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वोडाफोन के लिए अब टैरिफ के दामों बढ़ोतरी करना बहुत जरूरी है, क्योंकि जल्द ही उसे एजीआर की किस्त का भुगतान करना है।



साथ ही वोडाफोन 4 जी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भी निवेश करना चाहती है, जिसके लिए फंड की जरूरत होगी। हालांकि, वोडाफोन को ये भी डर है कि अगर उसके टैरिफ बढ़ाने के बाद एयरटेल और रिलायंस जियो ने भी वैसा नहीं किया तो कंपनी के मौजूदा ग्राहक दूसरी कंपनी में जा सकते हैं।



ब्यूरो रिपोर्ट

राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section