राजस्थान: खाटू श्यामजी मंदिर में श्रद्धालुओं पर हो रहे लगातार हमले, रींगस में ऑटो ड्राइवर ने महिला यात्री को मारकर किया जख्मी।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0


राजस्थान: खाटू श्यामजी मंदिर में श्रद्धालुओं पर हो रहे लगातार हमले, रींगस में ऑटो ड्राइवर ने महिला यात्री को मारकर किया जख्मी।


राजस्थान, ब्यूरो RSN : राजस्थान में सीकर जिले के खाटू श्यामजी धाम में देश भर से लाखों श्रद्धालुओ के दर्शन के लिए जाना जाता है और रींगस रेलवे स्टेशन इस यात्रा का प्रमुख पड़ाव होता है।यहां से श्रद्धालु निजी वाहनों के जरिये मंदिर पहुंचते हैं। लेकिन आजकल खाटूधाम लड़ाई, झगड़े की करतूतों से मशहूर हो रहा है

ऐसे में यहाँ आए दिन वाहन चालकों और दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं से बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं सामने आना चिंताजनक है। खाटू श्यामजी में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रींगस से सामने आया है, जहां चित्तौड़गढ़ से आई महिलाओं के साथ एक वाहन चालक ने छोटे बच्चे के किराए को लेकर मारपीट कर दी। यह घटना उस समय हुई जब महिलाएं दर्शन के बाद रींगस रेलवे स्टेशन लौट रही थीं। बताया जा रहा है कि तीन साल के बच्चे के किराए को लेकर शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।

       


चित्तौड़गढ़ से आई महिला सीमा और शबनम अपनी सहेलियों और बच्चों के साथ सोमवार रात खाटू श्यामजी दर्शन के लिए आई थीं। दर्शन के बाद मंगलवार सुबह वे निजी वाहन से रींगस रेलवे स्टेशन जा रही थीं, तभी वाहन चालक ने छोटे बच्चे के किराए को लेकर विवाद शुरू कर दिया है। बात इतनी बढ़ गई कि चालक ने महिला को 5 से 7 थप्पड़ जड़ दिए जिससे कारण महिला का मुंह सूज गया और वह घायल हो गई। इसके बाद महिलाओं ने भी आत्मरक्षा में चालक की पिटाई की और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।



महिलाओं ने कहा- हमें न्याय चाहिए।

सूचना पर सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन तब तक वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था। पीड़ित महिलाओं ने कहा कि आज उनके साथ हुआ है, कल किसी और के साथ हो सकता है। ऐसी निर्लज्ज हरकते चिंताजनक है, और इन्हें रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही की जरूरत है, उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. घटनास्थल पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। गौरतलब है, कि खाटू श्यामजी धाम देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और रींगस रेलवे स्टेशन इस यात्रा का प्रमुख पड़ाव होता है। यहां से श्रद्धालु निजी वाहनों के जरिये खाटूधाम पहुंचते हैं। ऐसे में आए दिन वाहन चालकों और दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं से बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं सामने आना चिंताजनक है।


श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी की घटनाएं आती हैं सामने।

खाटू श्यामजी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट व बदसलूकी की यह कोई पहली घटना नही है अभी इसी हफ्ते श्याम बाबा के दर्शन करने आये यात्री अपने बच्चो को बारिश से बचाने के लिए एक दुकान में शरण ले ली जो कि स्वभाविक है, लेकिन दुकानदार ने मानवता दिखाने की बजाए उन्हें बाहर निकलने को कहा तो यात्रियों ने बारिश कम होने तक रुकने का आग्रह किया बस इस बात पर आग बबूला हुआ दुकानदार और उसके साथी उन यात्रियों पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े यही नही महिलाओं को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा यह बेहद चिंताजनक है पुलिस प्रशासन को जल्द इसका संज्ञान लेते हुए सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि आगे ऐसी घटनाएं नही दोहराई जाए वरना यह आस्थाओं के इस पवित्र मंदिर की साख पर सवालियां निशान लग जायगा।


ब्यूरो रिपोर्ट रींगस

राष्ट्र सर्च न्यूज़ देश की आवाज़


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*