UP: फिरोजाबाद कलक्ट्रेट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से आए E mail से महलमे में मची खलबली।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

UP: फिरोजाबाद कलक्ट्रेट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से आए E mail से महलमे में मची खलबली।


फिरोजाबाद।कलक्ट्रेट परिसर को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई।इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।तत्काल कलक्ट्रेट परिसर को बम निरोधक दस्ते और अधिकारियों ने खंगाला।तमिलनाडु से गोपाल स्वामी के नाम से डीएम को ईमेल आया है।एक दिन पहले ही सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भी तमिलनाडु से ही आया था।उसे कृष्णा कोलाई के मेल से भेजा गया था।


फिरोजाबाद डीएम को आए ईमेल में लिखा है कि जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आरडीएक्स विस्फोटक लगाया गया है। बहुत जल्द डीएम कार्यालय को उड़ा दिया जाएगा।ईमेल देखते ही हड़कंप मच गया।डीएम कार्यालय परिसर और उनके आसपास के कार्यालयों को खाली करा लिया गया।डॉग स्क्वाॅड के साथ बम निरोधक दस्ता पहुंच गया।मैटल डिटेक्टर और जांच टीमें शाम चार बजे तक परिसर में जांच करती रहीं।कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।सभी ने राहत की सांस ली।


डीएम कार्यालय में ईमेल आते ही तत्काल खुफिया विभाग और एसएसपी कार्यालय को जानकारी दी।सीओ सदर चंचल त्यागी अपनी टीम के साथ पहुंचीं।डॉग स्क्वायड,मैटल डिटेक्टर और जांच टीमें तत्काल मौके पर बुलाई गईं।सबसे पहले डीएम कार्यालय की जांच कराई गई।इसके बाद एडीएम कार्यालय और फिर डीएम कार्लालय से सटे अन्य अधिकारियों के कार्यालयों में जांच दल पहुंचा। भूतल पर स्थित अन्य कार्यालयों को खाली कराकर उनकी जांच कराई गई। टीमें चप्पा-चप्पा छानती रहीं,लेकिन कुछ ऐसा नहीं मिला।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section