ISIS आतंकवाद को लगा बड़ा झटका, इराक-अमेरिका के जॉइंट ऑपरेशन ने बड़े आतंकी अबू खदीजा को किया ढेर, जाने कौन था उप खलीफा अबू खदीजा।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 

कौन था उप खलीफा अबू खदीजा, जिसे इराक-अमेरिका ने कर दिया ढेर; ISIS को कितना बड़ा झटका।


इराक की राष्ट्रीय खुफिया सेवा और अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के टॉप लीडर अबी खदीजा को एक ऑपरेशन में मार गिराया है। इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है। सुदानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, "इराकियों ने अंधकार और आतंकवाद की ताकतों पर अपनी प्रभावशाली जीत जारी रखी है।"


कौन था अबू खदीजा

अबू खदीजा को इराक और दुनिया भर में सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था। वह ISIS के वरिष्ठताक्रम में उच्च पद पर था और ISIS के वैश्विक नेता की भूमिका के लिए संभावित उम्मीदवार था, जिसे खलीफा कहा जाता है। फिलहाल वह उप खलीफा के पद पर था और खलीफा बनने वाला था। अबु खदीजा का जन्म 1991 में इराक के सलाहुद्दीन राज्य के बलाद जिले में हुआ था। संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2023 में खदीजा को ISIS नेता के रूप में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।


खदीजा ने इस्लामिक स्टेट के लिए इराकी नेता के रूप में काफी काम किया था। उसकी मौत इराक और सीरिया में ISIS के ऑपरेशन के लिए बड़ा झटका है। हाल के वर्षों में ISIS को कई टॉप लीडर गंवाने पड़े हैं, जिसमें 2019 में इसके पूर्व नेता अबू बक्र अल-बगदादी की मौत भी शामिल है। बता दें कि अमेरिका और इराक ने सितंबर 2025 तक इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने वाले अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के इराक में सैन्य मिशन को बंद करने के लिए एक समझौते की घोषणा की है।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section