Delhi Crime : मोहन गार्डन और द्वारका में डकैती डालने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार, 1 देशी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस और 1 चाकू बरामद।
रवि शर्मा की रिपोर्ट :-
दिल्ली, ब्यूरो RSN : द्वारका पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने आसपास के इलाकों में चोरी और डकैती को अंजाम देंव वाले 02 कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा Revolver, 2 जिंदा कारतूस ( बुलेट्स ) समेत एक तेज धार धार चाकू बरामद किया है। द्वारका पुलिस की स्पेशल टीम को यह बड़ी कामयाबी मिली है, दोनो आरोपी ने दिल्ली द्वारका जिले को फिर से अपना वर्चस्व बढ़ाने व अपना नाम चमकाने, आसानी से पैसा कमाने के
चक्कर मे इन वारदातों को अंजाम दिया है, आरोपी व्यक्ति ऐसे ही इरादे से प्रेरित थे। घटना दिल्ली के द्वारका की है, जहा 10, फरवरी, 2025 को लगभग 08.00 बजे, जब द्वारका स्पेशल पुलिस स्टाफ की टीम को आसपास के इलाके उन्हें दो सक्रिय लुटेरों के बारे में सूचना मिली, जिन्होंने हाल ही में मोहन गार्डन और द्वारका नॉर्थ के इलाके में डकैती की थी। द्वारका पुलिस ने समय ना गवाए सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, एक टीम गठित की गई और उन्हें पकड़ने के लिए छठ पूजा पार्क, विपिन गार्डन भेजा गया। मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया गया। उनकी तलाशी लेने पर सवार के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस और पिलोन सवार के पास से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस चला रही स्पेशल अभियान।
डीसीपी द्वारका आईपीएस अंकित सिंह ने जिले में ऑपरेशन - "नो गन्स, नो गैंग्स" अभियान चला रखा है जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम पूरी लगन के साथ इस उद्देश्य को पूरा कर रहे हैं। इसी के चलते स्पेशल स्टाफ ने दो सक्रिय लुटेरों 1. मोहित उर्फ डेनी पुत्र लक्ष्मण, निवासी शिवानी एन्क्लेव पार्ट- II, द्वारका दिल्ली 2. रंजीत उर्फ ओरंगा पुत्र होरी लाल, निवासी ककरोला गांव, द्वारका, दिल्ली एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू के साथ गिरफ्तार करके एक सराहनीय कार्य किया है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया गया। उनकी तलाशी लेने पर सवार के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस और पिलोन सवार के पास से एक चाकू बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि उनकी बाइक HR13T-XXXX पीएस नजफगढ़ क्षेत्र से चोरी की गई थी। तदनुसार, एफआईआर संख्या 81/25, दिनांक 10.02.25, धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट और 317 बीएनएस पीएस मोहन गार्डन, दिल्ली के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
Author : रवि शर्मा
राष्ट्र सर्च न्यूज़ ( देश की आवाज)
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ