Mahashivratri In Kashi: महाशिवरात्रि पर 48 घंटे खुला रहेगा बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर का दरबार, लाइव प्रसारण का ले सकेंगे आनंद।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 


Mahashivratri In Kashi: महाशिवरात्रि पर 48 घंटे खुला रहेगा बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर का दरबार, लाइव प्रसारण का ले सकेंगे आनंद।

विनोद रस्तौगी की रिपोर्ट :- 

वाराणसी, ब्यूरो रिपोर्ट RSN: महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए लगातार 48 घंटे तक खुला रहेगा।काशी विश्वनाथ मंदिर 26 फरवरी को मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।साल में यह एकमात्र अवसर होता है, जब मंदिर लगातार 48 घंटों के लिए खुला रहता है। 


नही होंगे VIP दर्शन

इस साल 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने का अनुमान है।इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने वीआईपी दर्शन, स्पर्श दर्शन, विशेष दर्शन और सभी प्रोटोकॉल को पूरी तरह से निलंबित कर दिया है। 26 फरवरी की मंगला आरती से 27 फरवरी की भोग आरती तक श्रद्धालु शिव-शक्ति के परिणय का लाइव प्रसारण देख सकेंगे।बता दें कि शिव-शक्ति के मिलन के पर्व महाशिवरात्रि पर काशी उत्सव में डूब जाती है।


Non Stop चलेगी लाइव स्ट्रीमिंग

26 फरवरी की मंगला आरती से मंदिर के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह का लाइव प्रसारण शुरू होगा। 36 घंटों का यह नॉन स्टॉप लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया पर श्रीकाशी विश्वनाथ टेंपल ट्रस्ट‌ और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम नाम के चैनल पर देखा जा सकता है। पिछले वर्ष महाशिवरात्रि पर लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया था।


शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी शामिल होंगे।

महाशिवरात्रि पर पांच अखाड़े एक साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे, एक साथ इनकी पेशवाई भी निकलेगी। दो आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवाई में राजसी यात्रा हनुमान घाट और शिवाला से निकालेगी। इस बार ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी शामिल होंगे।महाशिवरात्रि पर श्री शंभू पंच दशनाम जूना अखाड़ा, आवाहन,अग्नि, निरंजनी और अटल अखाड़े एक साथ पेशवाई निकालकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। इसके पहले निरंजनी और अटल अखाड़े एक साथ पेशवाई निकालकर दर्शन करते थे।

Aurthr: रवि शर्मा

राष्ट्र सर्च न्यूज़ देश की आवाज

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section