Mahakumbh 2025: प्रयागराज एयरपोर्ट ने तोड़े सारे र‍िकॉर्ड, सड़क-रेल के बाद अब हवाई मार्ग भी हुआ जाम।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 


Mahakumbh 2025: प्रयागराज एयरपोर्ट ने तोड़े सारे र‍िकॉर्ड, सड़क-रेल के बाद अब हवाई मार्ग भी हुआ जाम।


प्रयागराज, ब्यूरो RSN :  महाकुंभ में सतह से लेकर आकाश तक कीर्तिमान बन रहा है। सड़क पर वाहनों से जाम लग रहा है। रेलवे स्टेशनों पर अप्रत्याशित यात्री हैं। शटल बसों में श्रद्धालुओं को सीट नहीं मिल पा रही है। त्रिवेणी जाने वाले हर मार्ग पर लाखों लोगों की भीड़ पैदल ही चली जा रही है।


आपको बता दें क‍ि अब तक लगभग 60 करोड़ लोग महाकुंभ में आकर संगम स्नान कर चुके हैं। भूमि के साथ-साथ अब वायु मार्ग पर अप्रत्याशित भीड़ है। विमान से आने वाले और यहां से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में अपेक्षा से अधिक वृद्धि हुई है। प्रयागराज आने के लिए शेड्यूल विमानों के साथ चार्टर विमानों की लाइन लगी है।


अब तक का सबसे बड़ा बना कीर्तिमान।

भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा स‍कता है कि 20 फरवरी को 220 विमानों से, 23,336 यात्रियों का आवागमन हो गया था। यह अब तक का सबसे बड़ा कीर्तिमान है। कुल 11,077 यात्री प्रयागराज आए, जबकि 12,259 यात्री यहां से रवाना हुए। एक ही दिन में यात्रियों के जाने की भी यह सर्वाधिक संख्या है।


रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जैसी हो गई है एयरपोर्ट की स्थित‍ि।


इस भीड़ के चलते एयरपोर्ट की स्थिति इस समय रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जैसी हो गई है। जहां सैकड़ों की संख्या में यात्री टर्मिनल, एयरपोर्ट परिसर में जमीन पर ही बैठे और लेटे हैं। एटीसी के लिए भी यह अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है कि विमानों के आवागमन को वह नियंत्रित और सुगम कर सकें।


130 शेड्यूल विमानों का हुआ था आवागमन

गुरुवार को 130 शेड्यूल विमानों का आवागमन हुआ था। इससे एयरपोर्ट पर विमानों की लाइन लगी रही। जबकि 45 चार्टर आए व इतने ही रवाना भी हुए। इससे 116 विशिष्ट यात्रियों का आगमन हुआ और 45 ने प्रस्थान किया। महाकुंभ शुरू होने के बाद यह 18 वां ऐसा मौका है, जब प्रयागराज एयरपोर्ट ने अपने ही पुराने कीर्तिमानों को पीछे छोड़ दिया है।


ज‍ितने आए उतने ही प्रस्‍थान हुए व‍िमान

प्रयागराज एयरपोर्ट पर गुरुवार को समय सारिणी के अनुक्रम में इंडिगो की सर्वाधिक 20, एलाइंस एयर की छह, अकासा एयर की चार, स्पाइस जेट की 18 व एयर इंडिया की 17 उड़ानें शामिल रहीं। इतनी ही विमान यहां लैंड भी हुए।

प्रयागराज एयरपोर्ट ने बनाया नया कीर्तिमान

इससे पहले 18 फरवरी को 254 विमानों के जरिए 23,196 यात्रियों के आवागमन का कीर्तिमान बना था। इसमें विमानों की संख्या का रिकार्ड तो नहीं टूटा लेकिन यात्रियों के आवागमन का कीर्तिमान अब नया बन गया है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section