Delhi : दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोलती ख़बर, सालो से टूटी सड़क से परेशान स्थानीय निवासी व व्यापारी, सुध नही लेते संबंधित अधिकारी।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 

नई दिल्ली | दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार की पोल खोलती यह ख़बर करोल बाग विधान सभा क्षेत्र की है जहाँ पर दो विधानसभा और 2 विधायकों की अनदेखी का दंश झेलता इलाका सालो है परेशान बावजूद इसके सूद लेने वाला कोई नही हम बात कर रहे है करोल बाग में स्थित होलसेल गारमेंट्स मार्किट टैंक रोड की जहाँ वर्षो से टूटी हुई सड़को से परेशान स्थानीय निवासी व आने वाले व्यापारी। हकने को तो करोल बाग विधानसभा के क्षेत्र टैंक रोड स्थित एशिया की सबसे बड़ी रेडिमेड गारमेंट्स मार्किट है पर टैंक रोड में सड़को की हालत बद से बदतर है इस सड़क से आने जाने वालो को खासी परेशानी होती है सड़क पर बने गड्ढों की वजह से लगातार जाम लगता रहता है। इस सड़क से होकर 5 स्कूल के बच्चे जाते है स्कूल सड़क पर गड्ढों की वजह से स्कूल में आने जाने वाले बच्चों व लोगो को लग चुकी है कई बार चोट 10 साल से है लोगो को सड़क बनने का इंतजार।



जाम से झुझती क्षेत्र की जनता 



यहाँ के रहने वाले स्थानीय निवासियों का कहना है, की बारिश के दिनों में यहां पर तालाब जैसी स्थिति बन जाती हैं उनका तो यहा तक कहना है कि कहा गड्डा हैं कहा सड़क पता नहीं चल पाता हैं और लोग गिर कर चोट खाते हैं।

"मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतवंत सिंह" का कहना है कि कई बार लगातार शिकायत करने के बावजूद तकरीबन 10 सालो से इस सड़क को बनाया नही गया। दिल्ली सरकार यूं तो बड़े-बड़े दावे करती है अच्छी सड़क और गड्ढा मुक्त सड़कों का लेकिन जमीनी हकीकत इससे कहीं परे हैं। 


 


करोल बाग से महेश शर्मा की रिपोर्ट 

राष्ट्र सर्च न्यूज दिल्ली देश की आवाज

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section