नई दिल्ली । प्रदेश सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी बनाई है, जिससे दिल्ली सरकार द्वारा नई एक्साइज पॉलिसी के फैसले को लेकर बार रेस्टोरेंट से जुड़े कारोबारियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के तहत अब बार रेस्टोरेंट सुबह 3 बजे तक खुले रह सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते व लोक डाउन के दौरान पिछले 1 साल से दिल्ली के सभी बार रेस्टोरेंट बंद पड़े थे। जिसकी वजह से इस इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी और कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। अब दिल्ली सरकार ने अपनी नई एक्साइज पॉलिसी जारी की है। इस पॉलिसी की वजह से अब बार रेस्टोरेंट से जुड़े कारोबारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर देखने को मिली है। बार एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है, कि दिल्ली सरकार का यह फैसला काबिले तारीफ है, क्योंकि पहले ही करोना संक्रमण के चलते आर्थिक संकट से इस इंडस्ट्री का बहुत बुरा हाल था हमें घर बैठे अपने परिवार और कर्मचारियों के परिवार को चलाना भी काफी मुश्किल होता जा रहा था। लेकिन दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी जिसमें यह कहा गया है, कि अब बार और रेस्टोरेंट सुबह 3 बजे तक हम चला सकेंगे उसको लेकर हमारे को काफी खुशी है। इस घोषणा से लगता है, कि अब हमें आर्थिक संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। और इसके साथ ही बार रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी भी काफी खुश नजर आए दिल्ली सरकार के इस फैसले से
दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिस लागू किए जाने पर बार रेस्टोरेंट के मालिक खुश नजर आए। लेकिन साथ ही दिल्ली सरकार से मांग की एक्साइज लाइसेंस में दो-तीन साल के लिए छूट की मांग की ताकि इस आर्थिक संकट से इस व्यवसाय को राहत मिल सके। दिल्ली सरकार ने भले ही नई एक्साइज पॉलिसी की घोषणा तो कर दी है लेकिन इसको लागू करना आसान नहीं होगा क्योंकि सुबह 3 बजे तक बार रेस्टोरेंट्स खोले जाने पर कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है, अब सारी जिम्मेवारी दिल्ली पुलिस के हाथ है। क्या दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार की इस नई एक्साइज पॉलिसी से सहमत हो पाती है या नही ?
महेश शर्मा की रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ