कल से खुलेगी लक्ष्मी नगर मार्केट, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, सीटीआई ने आज डीएम सोनिका सिंह से की मुलाकात।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0


 नई दिल्ली:  दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स के नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली की मार्किट लक्ष्मी नगर और आसपास की मार्केट को 5 जुलाई रात 10 बजे तक बंद की गई थी। लेकिन अब ये मार्केट्स कल से खुल जायेंगे, इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। आज दोपहर 12 बजे चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल के नेतृत्व में लक्ष्मी नगर मार्केट के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पूर्वी दिल्ली की डीएम सोनिका सिंह से मिला और उनसे मार्केट को कल से खुलवाने की अपील की। लक्ष्मी नगर के व्यापारी नेता राज गर्ग और अन्य पदाधिकारियों ने ये एश्योरेंस दिया कि वो पूरा प्रयास करेंगे कि मार्केट में कोरोना संबंधित नियमों का उल्लंघन ना हो।


बृजेश गोयल ने कहा कि मार्केट में भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है इसलिए सारी जिम्मेदारी व्यापारियों पर ना डाली जाए। डीएम ने लक्ष्मी नगर के व्यापारियों से ये आश्वासन लिया कि वो अपने मार्केट में ये सुनिश्चित करेंगे कि वहां कोरोना संबंधित नियमों का उल्लंघन ना हो और प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।
इसके बाद दोपहर बाद डीएम सोनिका सिंह ने पुलिस और एमसीडी के साथ मीटिंग की और उनको मार्केट में सख्ती और एनफोर्समेंट का निर्देश दिया। सोनिका सिंह ने कहा कि अगर मार्केट खुलने के बाद दुबारा से पहले की तरह भीड़ बढती है, तो उनको दुबारा से सख्ती बरतनी पड़ेगी क्योंकि लोगों की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को बढने से रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है। डीएम ने कहा कि वो नहीं चाहती हैं, कि व्यापारियों का नुकसान हो लेकिन हमें लोगों को कोरोना से भी बचना है। बृजेश गोयल ने कहा कि सीटीआई डीएम के लक्ष्मी नगर मार्केट को कल से खोलने के फैसले का स्वागत करता है।


रवि शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section