कटरा । माता वैष्णो देवी भवन पर मंगलवार को लगी आग श्राईन बोर्ड की फायर विंग के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार में कलिका भवन के पास काउंटर नंबर 2 के पास लगी आग ने मचाया तांडव आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य चलाया गया। आपको बताते चलें कि जहां आग लगी है, उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन 100 मीटर ही मात्र है, आग इतनी भयानक थी इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि आग की लपटें कालिका भवन से भैरव घाटी तक दिखाई दे रही थी।
जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट के पास शार्ट सर्किट के कारण लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया सुरक्षा कर्मियों ने इसकी सूचना माता वैष्णो देवी मंदिर श्राइन बोर्ड अधिकारियों को दी। सूचना पाते ही श्राइन बोर्ड के फायरमैन के जवान मौके पर पहुंचे बड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने आग पर काबू पाया सूत्रों का कहना है, इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है, लेकिन श्राइन बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ