नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस के थाना सुल्तानपुरी को मिली एक और बड़ी कामयाबी एक-दो नहीं, किया एक साथ 54 केसों का खुलासा, 37 मोटर साइकिल व स्कूटी बरामद बाहरी जिला के डीसीपी श्री परविंदर जी के निर्देशन में एसीपी सुल्तानपुरी श्री मिहिर सकारिया के नेतृत्व में एसएचओ सुल्तानपुरी मनोज कुमार की देखरेख में गठित की गई टीम SI परमिंदर, हेड कांस्टेबल सेवाराम, कॉन्स्टेबल अमित, कॉन्स्टेबल सुनील, कांस्टेबल राजेश, कॉन्स्टेबल किशन ने सुल्तानपुरी बस स्टैंड के पास से दिनांक 2 जून रात 8 बजे के आस-पास मोटर साइकिल व स्कूटी पर सवार 4 बदमाश जो वारदात की फिराक मै घूम रहे थे। और रोहिणी की तरफ से आ रहे थे, पुलिस को देखकर वापिस अपनी स्कूटी और मोटर साईकिल मोड़कर भागने लगे जो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और टीम ने दौड़कर उन्हें काबू कर लिया।
पकडे जाने पर अपाचे मोटर साइकिल पर सवार हेमंत उर्फ भोला पुत्र बाबूलाल व गौरव पुत्र मुकेश और स्कूटी पर सवार विनोद उर्फ डिस्को पुत्र उमेद सिंह मनीष उर्फ काणा पुत्र राजेंद्र नाम मालूम हुए। पकड़े गए सभी अभियुक्त सुल्तानपुरी के ही रहने वाले हैं तथा पूछताछ पर पता चला की स्कूटी और मोटर साईकिल दोनों थाना सुल्रतानपुरी के इलाके से चोरी की गई हैं। पकड़े गए बदमाशों में से तीन थाना सुल्तानपुरी के घोषित अपराधी हैं तथा उन पर दर्जनों केस पहले से दर्ज हैं। गहन पूछताछ पर अपराधियों के कब्जे से चोरी की गई 29 मोटरसाइकिल व् 8 स्कूटी पुलिस द्वारा बरामद की गई है। जो अपराधियों द्वारा बतलाया गया कि वो चोरी करके वाहनों को किराए पर वारदात के लिए देते हैं, या फिर चुराए गए वाहनों को दिल्ली से बाहर ले जाकर जाकर सस्ते दामों पर बेच देते है।
इस गैंग का सरगना विनोद उर्फ़ डिस्को है। लॉक डाउन के कारण वो चुराई हुई मोटर साईकिल और स्कूटी दिल्ली से बाहर नही ले जा सके और वारदात करके मोटरसाइकिल और स्कूटी सुल्तानपुरी एरिया में अलग अलग जगह जमा करते रहे। जो मुलजिमो से पकड़ी गई सभी मोटरसाइकिल महंगे दामों की हैं। अपराधियों से बरामद चुराए गये वाहनों में R-15, RTR APACHE DOMINOZ, पल्सर मोटरसाइकिल व स्कूटी शामिल है। अपराधी इन वाहनों से दिल्ली में अलग अलग जगह जाकर चोरी और छिना छपटी की वारदातों को अंजाम देते थे, जिन्होंने अलग अलग थानों पश्चिम विहार पूर्व, पश्चिम विहार, पश्चिम रानी बाग, मंगोलपुरी, राजपार्क में की गयी 17 छिना छपटी की वारदातों का खुलासा किया है। वारदात करने के बाद इन मोटरसाइकिल और स्कूटीयों को जगह बदल बदल कर खड़ी कर देते थे। थाना सुल्तानपुरी स्टाफ द्वारा दिन प्रतिदिन किये जा रही इस धड पकड़ से एरिया के अपराधियों में खोफ का माहोल है। इस प्रकार थाना सुलतानपुरी के स्टाफ ने इन अपराधियों को पकड़ कर काबिले तारीफ काम करके जनता की वाह वाही हासिल की इसीलिए ही दिल्ली पुलिस को दिल की पुलिस कहते हैं।
सुल्तानपुरी से विनोद रस्तोगी
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ