सुल्तानपुर । मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के 3 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में पाई सफलता। थाने में मुकदमा दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर चोरों तक पहुँची पुलिस। अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए *पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा* के आदेश में निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बडी सफलता अपने टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए थानाध्यक्ष हलियापुर मो०अरशद खान ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित 3 चोरों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता। गिरफ्तार शातिर चोरों की पहचान बृजेश कुमार तिवारी, जय कुमार तिवारी पुत्र धर्मराज तिवारी निवासी पूरे खाशा तिवारी मजरे बलारमऊ थाना कुमारगंज जिला अयोध्या सहित विद्द्यादिन गुप्ता पुत्र राम अभिलाष निवासी हलियापुर के रूप में हुई है। इन शातिर चोरों से चोरी की हीरो सपेलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अपराधियो पर सख्त रहने वाले थानाध्यक्ष मो०अरशद खान ने थाने की कमान संभालने के बाद दर्जनों हिस्ट्रीशीटर अपराधियो सहित थाने के कई टॉप टेन अपराधियो को भेजा है जेल चोरी के कई मुकदमों में 24 घण्टे के भीतर किया है खुलासा।
ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर
राष्ट्र सर्च न्यूज़ देश की आवाज
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ