नई दिल्ली । आप सभी मोबाइल उपभोक्ता यह तो जानते ही होंगे कि जब भी आप लोग नया सिम खरीदते हैं, तो आपको अपनी फोटो सहित पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस या फिर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया वोटर कार्ड की फोटो कॉपी देनी होती है। तब आपके नाम से मोबाइल सिम रजिस्टर होती है। लेकिन कई बार देखा गया है, कि लोकल सिम प्रोवाइडर आपके फोटो और पहचान पत्र की मदद से आपके ही नाम से कई सारे फर्जी सिम निकाल कर बेच देता है। ऐसे फर्जी सिम कार्ड से किसी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम भी दिया जाता है। और आपको पता भी नही लगता अगर ऐसा होता है, तो इसका जिम्मेदार जिसके नाम सिम खरीदी गई है, उसे ही ठहराया जाएगा। साथ ही कई मौकों पर जेल भी जाना पड़ सकता है। किसी और के किये गुनाह में तकलीफ आपको हो सकती है।
लेकिन अब आप ऑनलाइन पता लगा सकते हैं कि आखिर आपकी आईडी की आड़ पर कौन फर्जी सिम चला रहा है। इस फर्जी सिम को सरकारी पोर्टल की मदद से ब्लॉक भी किया जा सकता है। आइए बताते है यह कैसे हो सकता है।
दूरसंचार विभाग ने लॉन्च किया पोर्टल
दूरसंचार विभाग ने
tafcop.dgtelecom.gov.in डोमेन के नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल में देशभर में चालू सभी मोबाइल नंबर का डाटाबेस अपलोडेड है। इस पोर्टल की मदद से स्पैम और फ्रॉड की गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है। अगर आपको भी लगता है कि आपके नाम से कोई और भी मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहा है। तो आप इसी वेबसाइट के जरिए उसका पता लगा सकते है तथा यही से उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। बता दें कि एक आईडी पर ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड जारी होते हैं। अगर आपको लगता है कि आपकी आईडी पर फर्जी नंबर चल रहा हैं, तो उस नंबर को सरकार द्वारा बनाए गए इस पोर्टल की मदद से ब्लॉक किया जा सकता है।
कैसे करे चैक
स्टेप 1 - आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के किसी ब्राउज़र में जाके और tafcop.dgtelecom.gov.in पर विजिट करना है।
स्टेप 2 - वेबसाइट ओपन होने पर आपको अपना नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा, आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर खाली बॉक्स में डालना है। फिर नीचे आपको Request OTP के बटन पर क्लिक कर देना।
स्टेप 3 - अब OTP को डालने के बाद Validate के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 - इसके बाद आपके सामने एक अलग पेज खुल जाएगा, जिसमें आपके जितने भी सिम कार्ड लिए गए है उसकी लिस्ट सामने होगी। हालांकि लिस्ट में नंबर आपको शुरुआत के 2 और अंत के 4 नंबर दिखाई देगा। यदि इसमें से कोई नंबर आपका नहीं है तो उसकी आप रिपोर्ट भी कर सकते है।
For : Rashtra Search News
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ