नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के बढ़ते केस के चलते संक्रमित व्यक्तियो हस्पतालों में जगह भी नही मिल पा रही हैं। हर तरफ अफरा तफरी का माहौल बना है, कही बैड को लेकर तो कही ऑक्सीजन को लेकर राजधानी दिल्ली की राजनीति भी गरमा रही है। नेताओ का आरोप प्रत्यारोप जारी है, पर काम करता कोई नही दिख रहा। इस बीच कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित दिल्ली को अब थोड़ी राहत मिलने वाली है। दिल्ली के छतरपुर इलाके में राधा स्वामी आश्रम परिसर में बना शहर का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर (Radha Saomi Covid Care Center) शुरू हो गया है।
CM ने किया सेंटर का दौरा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सेंटर का दौरा किया है। और सुविधाओं का जायजा भी लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस कोविड केयर सेंटर (Radha Saomi Covid Care Center) में केवल रेफर किए मरीज ही भर्ती हो सकेंगे।
संक्रमित व्यक्ति कैसे हो सकते है भर्ती।
शुरू में यहां पर 100 मरीज लिए जाएंगे। फिर यह संख्या बढ़ाकर 500 तक कर दी जाएगी। इस कोविड केयर सेंटर की कुल क्षमता 2500 बेड की है। दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जो यहां 24 घंटे काम करेंगे।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि राधा स्वामी परिसर (Radha Saomi Covid Care Center) का दौरा किया। फिलहाल 500 ऑक्सीजन बेड के साथ यह सेंटर शुरू किया गया है।
सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
011-26655547
011-26655548
011-26655549
011-26655949
011-26655969
बता दें कि दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) से हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 27 हजार 715 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार 592 हो गई है।
रवि शर्मा की रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ