पान मसाले के व्यापारी के बेटे अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 


अयोध्या। पान मसाले के व्यापारी के बेटे अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई। शुभम चौरसिया का शव बरामद होने के 24 घंटे के भीतर हत्या के साजिश में शामिल 6 अभियुक्त गिरफ्तार। अपहरण में प्रयुक्त स्विफ्ट डिज़ायर कार और बाइक, 05 अदद मोबाइल बरामद। जनपद कोतवाली थाना पुलिस ने की कार्रवाई। 10 मार्च को महाराजगंज थाना क्षेत्र के ऐमी घाट से शुभम का शव हुआ था बरामद। मृतक के पत्नी के साथ संबंध के कारण रंजिश में अभियुक्तों ने खूनी खेल खेला है। 8 मार्च को दोपहर पान मसाले व्यवसाई के पुत्र शुभम चौरसिया को किया गया थाहृत। 





अपहृत के पिता करुणानिधान चौरसिया ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी शिकायत। साजिश के तहत दोपहर को देवकाली के पास शुभम को बुला कर अभियुक्तों ने किया था अपहरण। कार में बैठाने के बाद हाथ व मुंह बांधकर गला दबाकर की गई हत्या। साजिश के मास्टरमाइंड सुशांत पाण्डेय ने अपने ननिहाल के दोस्तों के साथ मिलकर वारदातों को दिया था जाजम। अभियुक्त सुशांत पांडेय मृतक शुभम की पत्नी को देता था आर्थिक सहायता। सहायता कि वह शुभम की पत्नी से बातचीत नहीं करती थी। इसका विरोध करने पर अभियुक्त ने शुभम को रास्ता से हटाने की रच लगा खौफटनाकारी पर रोक दिया। पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा घटना का अनावरण करने वाली टीम को देने 25000 देने की घोषणा हुई।




ब्यूरो रिपोर्ट

राष्ट्र सर्च न्यूज़

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section