केन्द्र सरकार द्वारा मोबाइल एप लांच, रोड एक्सीडेंट डाटा बेस का हुआ ड्राई रन।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0


               

मोबाइल एप लांच रोड एक्सीडेंट डाटा बेस का हुआ ड्राई रन।

सुल्तानपुर।  13 मार्च केन्द्र सरकार द्वारा लांच किये गये एप JRAD इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस का ड्राई रन पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के दिये गये निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में शनिवार को पुलिस विभाग परिवहन विभाग एवं रोल आउट मैनेजर व एन0आई0सी0 के माध्यम से पयागीपुर चैराहा एवं कोतवाली देहात के समक्ष हाईवे पर कराया गया। जिसमें व्यवहारिक रूप से होने वाली दुर्घटनाओं को इस एप के माध्यम से आमजनों में जागरूकता के प्रयास किये गये। इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस ड्राई रन कराये गये कार्यक्रम की सम्पूर्ण सूचना सम्बन्धित थानाध्यक्ष के मोबाइल एप पर अपलोड एस एच ओ के माध्यम से परिवहन विभाग के लाॅगिन पर आने पर लाॅगिन किया गया। 





घटना-मोबाइल एप पर अपलोड सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं सम्बन्धित थानाध्यक्ष व परिवहन विभाग के मोबाइल एप पर अपलोड हो जायेगा। इस प्रकार घटना होने के उपरान्त सम्पूर्ण जानकारी परिवहन विभाग लाॅगिन आईडी पर पहँचने से सम्बन्धित को क्लेम शीघ्र प्राप्त हो सकेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मात्र घटनाओं  को रोकने एवं पीड़ित को शीघ्र लाभ पहँचाना है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, पुलिस उपाधीक्षक नगर सतीश चन्द्र, यात्री कर अधिकारी अश्विनी उपाध्याय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल, सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी संतोष सिंह, रोल आउट मैनेजर स्नेहलता सिंह एवं सम्बन्धित थानों के थानाध्यक्ष व निरीक्षक आदि उपस्थित रहे !




ब्यूरो चीफ सर्वेश पांडेय

राष्ट्र सर्च न्यूज़

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section