दिल्ली वसंत विहार इलाके में जरुरत मंद महिलाओं की मदद के लिए, सैनेटरी पैड नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0


नई दिल्ली। वसंत विहार में जरुरत मंद लोगों की मदद के लिए आगे आकर सामाजिक कार्यकर्ता श्री अभिषेक जैन और हिमानी जैन कार्य कर रहे है। अपने समाज सेवा के कार्य के लिए पहचाने जाने वाले समाजसेवी श्री अभिषेक जैन और श्रीमती हिमानी जैन को पूरे क्षेत्र में बेहतर कार्य करने और उनके सेवा भाव से पहचाना जाता है। श्रीमती हिमानी जैन अभिषेक जैन की धर्म पत्नी हैं जो अब उनके इस समाज सेवा के कार्य में उनका साथ दे रही है। वह भी पहले से समाज सेवा के कार्यो से जुडी हुई है और लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती हैं। अभिषेक जैन और हिमानी जैन लम्बे समय से समाज सेवा के कार्य से जुड़े हुए हैं और वह लगातार नई नई पहल कर रहे है। इसी के चलते आज श्री अभिषेक जैन और श्रीमती हिमानी जैन ने महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वसंत विहार के कुली कैम्प, भंवर सिंह कैम्प, शास्त्री मार्किट और श्री राम कैम्प में पांच मुफ्त सैनेटरी पैड नैपकिन वेंडिंग मशीन लगवाने का कार्य किया हैं। इसके लिए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया ये कार्यक्रम कुली कैम्प और भंवर सिंह कैम्प में किया गया। इस कार्यक्रम में मुफ्त सैनेटरी पैड नैपकिन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि के तौर पर आम आदमी पार्टी की आर. के. पुरम विधानसभा से विधायक डॉ. प्रमिला धीरज टोकस जी ने शिरकत की जिनके कर कमलों द्वारा सैनेटरी पैड नैपकिन वेंडिंग मशीन का  नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आर. के. पुरम से आम आदमी पार्टी से विधायक डॉ. प्रमिला धीरज टोकस ने बताया कि आज जो स्थिति चल रही है दिल्ली के अंदर उसको देखते हुए हमने इस पहल को आगे बढ़ाया और  सैनिटाइजर मशीन नैपकिन जो लोग गंदे कपड़ों से अपना हाथ साफ करते थे अब इन लोगों को गंदे कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस तरह के कार्य करने से क्षेत्र की कॉलोनी की जो साफ सफाई की समस्या है उससे निजात मिलेगी।









जिन्होंने महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए उनके हित व अधिकारों को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की साथ ही श्री अभिषेक जैन और श्रीमती हिमानी जैन द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें इस प्रकार के कार्यो के लिए प्रोत्साहित करते हुए बधाई दी. इस मौके पर अभिषेक जैन जी ने कहा कि ये कार्य उन सभी महिलाओं के सम्मान को बनाये रखने के लिए किया गया है जो संसाधनों की कमी के चलते अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती है। उन्होंने कहा की भारत में बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं हैं जिनके पास मासिक धर्म स्वास्थ्य से कोई जानकारी नहीं है. जिसकी चलते वो ऐसे कपड़ो पर निर्भर रहती हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं. इनता ही नहीं बहुत सारी लड़की और महिलाएं ऐसी भी हैं जो सैनेटरी पैड के बारें में बिलकुल भी नहीं जानती हैं ऐसी महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ये मुफ्त सैनेटरी पैड नैपकिन वेंडिंग मशीन लगायी गई हैं ताकि सभी महिलाये मुफ्त में सैनेटरी पैड का इस्तेमाल कर सकें और खुदको स्वस्थ और सुरक्षित महसूस कर सके. हमारा यहीं प्रयास हैं कि देश की हर महिला और बेटी अपना सर उच्चा करके शान से चल सके. बता दें कि कुछ समय पहले श्री अभिषेक जैन की समाज सेवा की भावना को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने उन्हें वसंत विहार के वार्ड-64S का संगठन मंत्री बना दिया था. अब वह आम आदमी पार्टी से जुड़कर लोगों की सेवा का कार्य कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले अभिषेक जैन ने वसंत विहार में फ्री वाई फाई देने का काम किया हैं जिससे वसंत विहार के करीब 5000 लोग जुड़कर फायदा ले रहे हैं. बच्चो की ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभिषेक जैन ने फ्री वाई फाई की पहल की थीं. जिससे बड़े स्तर पर कैम्पों में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को उनकी पढाई में फायदा मिला था. साथ ही उन्होंने ऐसे बच्चों को भी शिक्षा से जोड़ा जो संसाधनों की कमी के चलते शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे थे. इसके आलावा अभिषेक जैन ने ऐसे लोगों को रोजगार से जोड़ा हैं जो किसी न किसी कारणवश बेरोजगार हुए. यही नहीं, इस इलाके में रहने वाले पढ़े लिखे युवाओ को भी रोज़गार दिया हैं. ये युवक सभी कैम्पों में जाकर बच्चो को पढ़ते हैं. फिलहाल दो ऐसी महिला शिक्षक बच्चो को पढ़ा रही हैं. भारत में 6-14 आयु वर्ग के लगभग 35 मिलियन बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। 5-9 आयु वर्ग की लगभग 53% लड़कियां निरक्षर हैं। भारत की साक्षरता दर 74.4% है और उनमें से अधिकांश पुरुष हैं। वसंत विहार के भंवर सिंह कैंप में लगभग 20 हजार और नेपाली कैंप में लगभग छह हजार की आबादी रहती है। दोनों जगहों को मिलाकर 500 से अधिक बच्चे इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। अभिषेक जैन ने कोरोना से लड़ाई में अपनी पहल करते हुए वसंत विहार के नेपाली कैम्प, में शौचालय में सेनीटाइजर मशीन लगाकर लोगों को सुविधा मिल सके !





दिल्ली से महेश शर्मा की रिपोर्ट  

राष्ट्र सर्च न्यूज़ देश की आवाज

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section