आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने करोल बाग, पटेल नगर में MCD के खिलाफ 25 सो करोड़ को लेकर किया प्रदर्शन।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 


नई दिल्ली: करोल बाग आदमी पार्टी के कार्यकर्ता  एमसीडी के द्वारा 2500 करोड़ के घोटाले को लेकर करोल बाग विधानसभा में गली-गली जाकर लोगों के बीच नारेबाजी करते हुए 2500 करोड़ हमारा वापस दो वरना एमसीडी से गददी छोड़ दो नगर निगम के ऊपर और केंद्र सरकार पर लगाया आरोप।










आम आदमी पार्टी के करोल बाग से विधायक विशेष रवि इनका कहना है, कि पहले तो 2500 करोड़ का एमसीडी ने जो घपला किया उसका जवाब दें फिर तेरा हजार करोड़ की बात करें। अब क्या 2500 करोड़ पहले खा लिए हैं अब 13000 करोड़ भी खाना चाहते हैं तो पहले तो 25 सौ करोड़ का हिसाब दे व MCD में जितने भ्रष्ट नेता हैं इनको जेल भेजा जाए। और मेरी तो सरकार से यही मांग है, कि सीबीआई जांच कराई जाए। और इन सभी एमसीडी के नेताओं को जेल भेजा जाए।










युवा नेता महेश खींची इनका कहना है, कि जिस तरीके से आज एमसीडी में भ्रष्टाचार हो रहा है। इन्हीं चीजों को लेकर हम लोग मांग कर रहे हैं। जो एमसीडी ने 2500 करोड़ सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स की तनख्वाह का खाया है। दिल्ली एमसीडी के तीनों मेंयरों मिलकर पहले इसका हिसाब दें। उसके बाद हमसे 13000 करोड़ की बात करें और केंद्र सरकार से मांग करते है, कि सीबीआई जांच कराई जाए और इन को जेल भेजा जाए ।











पटेल नगर विधायक राजकुमार आनन्द।


जहाँ आज करोल बाग में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वही पटेल नगर विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी से विधायक राज कुमार आनंद ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। इनका साफ तौर पर कहना है, कि जो एमसीडी ने 2500 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। केंद्र सरकार से हमारी यही मांग है कि इन घोटाले बाज तीनो मेयरों को जेल भेजा जाए ।

इन लोगो का यह भी कहना है, कि इसकी सीबीआई जांच कराई जाए। अगर जांच नहीं कराई जाती है उनको जेल नहीं भेजा जाता है तो हम दिल्ली के मुख्यमंत्री के आदेश पर आगे की रणनीति तैयार करेंगे ।









इनका कहना है अब एमसीडी का चुनाव आने वाला है इनके पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं है। तो तेरा हजार करोड़ की मांग को लेकर फर्जी तरीके से दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर बैठ गए हैं। पहले तो यह 2500 करोड़ का हिसाब दे और केंद्र सरकार से हमारी मांग करते है इसकी सीबीआई जांच कराकर इन तीनों नगर निगमों में जो नेता और अधिकारी बैठे हैं इनको जेल भेजा जाय !








रवि शर्मा 

आर एस न्यूज़ दिल्ली

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section