विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति ने चलाया जागरूकता अभियान।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 



नई दिल्ली 1 नवम्बर 2020।

विश्व हिन्दू परिषद् के तत्वाधान में बजरंग दल व दुर्गावाहिनी मातृशक्ति द्वारा दिल्ली में त्रिदिवसीय लव जिहाद से हिन्दू बहन बेटियों को जागरूक करने हेतु जन जागरण अभियान चलाया गया। 


अभियान के तीसरे दिन आज दिल्ली के राजीव चौक स्थित मेट्रो स्टेशन के प्रत्येक द्वार पर हाथ में बैनर पोस्टर लेकर जन जाग्रति अभियान चलाया गया।  


इस अभियान में बजरंग दल के प्रान्त संयोजक भारत बत्रा, दुर्गावाहनी प्रान्त संयोजिका वंदना चैहान जी मातृशक्ति संयोजिका सुनीता शुक्ला जी उपस्थित रही। 



जागरूकता अभियान का मक़सद।


उन्होंने कहा बल्लभगढ़ में निकिता तोमर हत्याकांड से एक बार फिर से लव जिहाद का मामला चर्चा में है। इसके साथ ही दिल्ली समेत देश के कई स्थानों से इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, ऐसे में इसके प्रति युवाओं को सचेत करने के लिए विश्व हिदू परिषद ने दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा जागरूकता अभियान शुरू किया है। 


इसके तहत विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की युवा इकाई बजरंगदल व दुर्गावाहिनी से जुड़े युवक, युवतियों के साथ ही मातृशक्ति संगठन की महिलाएं दिल्ली के 100 से अधिक स्थानों पर इसे लेकर लोगों को जागरूक कर रही  हैं। इस जागरूकता अभियान में निकिता तोमर के हत्यारों को फांसी की सजा देने की भी मांग की जा रही है।


लव जिहाद से बहन बेटियों को बचाने के दावे के साथ यह तीन दिवसीय जागरूकता अभियान 29 अक्टूबर से  31 अक्टूबर तक चला। 



विस्व हिन्दू परिषद दिल्ली के प्रवक्ता महेंद्र रावत ने बताया कि तीनों दिन सुबह 8 से 9 बजे और शाम 6 से 8.30 बजे तक संगठन से जुड़े लोग दिल्ली के सभी प्रमुख स्थानों, मॉल मेट्रो स्टेशन, बाजार व बस स्टॉप पर प्लेकार्ड तख्ती लेकर समाज को जागरूक कर रहे हैं।



इन प्लेकार्ड पर जिहादियों को फांसी दो, निकिता तोमर वह लड़की थी, जिसने मरना पसंद किया, पर धर्म परिवर्तन नहीं किया। अगर हां बोल दें तो सूटकेस में पैक मिलती हैं ना बोल दें तो बीच सड़क गोलियों से छलनी मिलती हैं अपनी बेटी को दुर्गा बनाएं’’ जैसे नारे लिखे हुए हैं।



इस जागरूकता अभियान को स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिल रहा है। बता दें कि बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर की हत्या तौशीफ नामक युवक ने गोली मारकर की थी। हत्यारे का राजनीतिक कनेक्शन भी सामने आ रहा है। वह नूंह से कांग्रेस पार्टी के विधायक आफताब अहमद का रिश्तेदार बताया जा रहा है। इस घटना की चर्चा दिल्ली में खूब हो रही है, इस पर जहां लोग चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं लव जिहाद पर विमर्श ने भी जोर पकड़ा है।




ब्यूरो रिपोर्ट
RS NEWS

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section