टैंक रोड़ पार्किंग की टूटी सड़क से परेशान यहां के निवासी व दुकानदारो आने वाले व्यापारीयो को भी हो रही परेशानी।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 



दिल्ली। करोल बाग स्थित टैंक रोड रेडिमेड के की होलसेल मार्केट की सड़क के ख़स्ता हालात में होने से यहां के दुकानदारों सहित आने वाले ग्राहकों को करना पड़ा है भारी परेशानी का सामना।


टैंक रोड पार्किंग की सड़क काफी खराब हालात में है।  


आपको बता दे कि करोल बाग में स्थित टैंक रोड मार्किट रेडीमेड एशिया की एशिया का सबसे बड़ा बाजार है। यहां खरीदारी के लिए भारत वर्ष से ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है। 



वैसे तो यहां आने के कई रास्ते है लेकिन दिल्ली मेट्रो के सीधे संपर्क होने के कारण टैंक रोड की पार्किंग का रास्ता मुख्य है।

लेकिन पार्किंग को आने वाली सड़क टूटी फूटी होने की वजह से यहां के दुकानदारों व आने वाले ग्राहकों को काफ़ी मुश्किलें झेलनी पड़ती है।


रेडीमेड गारमेंट्स एंड क्लॉथ डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कुलविंदर सिंह चन्नी ने बात की। की टंकी रोड की टूटी सड़क को ठीक कराने के लिए लंबे समय से संबंधित विभागों व अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। पर इतने समय बाद भी किसी ने यहाँ आकर सुध नहीं ली।



आठ वर्षों से अधिक समय हो गया यहां कोई सड़क सड़क नहीं बनी है।

अब त्योहारों की शुरुआत होने की वजह से देशभर से ग्राहकों का आना शुरू हो गया है।
टूटी सड़क की वजह से उन्हें अपनी गाड़ी की गति धीमी करनी पड़ती है। जिसके कारण जाम लगने की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। और आने वाले ग्राहकों का कीमती समय भी नष्ट होता है।



कुलविंदर सिंह ने आगे बताया कि कोरोना महामारी से उभरते हुए अब यहां लगभग 50 प्रतिशत काम शुरू हो चुका है। और हमारे मार्कर पुलिस को 
आशा है कि आगे काम की कोशिश और बढ़ेगी।
मार्किट में लगभग पांच हज़ार (5000) के आसपास लेन हैं।



यहाँ जीन्स, पेंट, शर्ट, अंडरगारमेंट्स, डिज़ाइन कपड़े, लेडीज सूट सहित हर तरह के रेडीमेड कपड़ो / बाज़ार है।


रवि शर्मा

RS News

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section